रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा नागपूर
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
▪ मिहान में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस परियोजना को 223 एकड़ भूमि का हस्तांतरण
नागपुर, 23 अक्टूबर : भारत की अग्रणी उत्पादक कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस नागपूर में अपने उत्पादन कार्य का विस्तार कर रही है। इस अत्याधुनिक रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन परियोजना के लिए मिहान द्वारा 223 एकड़ भूमि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते किया गया।
मुख्यमंत्री के रामगिरी निवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने यह भूमि हस्तांतरण दस्तावेज सोलर ग्रुप के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल को सौंपा। इस अवसर पर सोलर ग्रुप के निदेशक मनीष नुवाल, राघव नुवाल, वरिष्ठ अधिकारी जे.एफ. सालवे, महाराष्ट्र विमानतळ विकास कंपनी (एमएडीसी) के सह-व्यवस्थापकीय संचालक तथा जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर, वरिष्ठ प्रबंधक गौरव उपश्याम, संजय इंगळे आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस की इस नई विस्तारित परियोजना से नागपूर को देश के प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन केंद्र के रूप में एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘मेक इन इंडिया’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और महाराष्ट्र की औद्योगिक प्रगति को और अधिक बल प्रदान करने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की निवेशक-अनुकूल नीतियों और अग्रणी उद्योगों के बढ़ते विश्वास का यह प्रमाण है।
No comments:
Post a Comment