Friday, 24 October 2025

सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी भारत में रक्षा क्षेत्र

  सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी भारत में रक्षा क्षेत्र में लगभग 12,080 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इनमें से 680 करोड़ रुपये की निवेश राशि नागपूर के मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थापित इस परियोजना के लिए निर्धारित है। इस परियोजना से लगभग 400 प्रत्यक्ष और 1,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर निर्माण होंगे।

 इस परियोजना से नागपूर को रक्षा उत्पादन उद्योग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और विदर्भ क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति को बड़ी गति मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र विमानतळ विकास कंपनी (एमएडीसी) के सतत प्रयासों का यह परिणाम है। एमएडीसी के सह-व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. विपीन इटनकर ने कहा कि विभिन्न उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित करनाक्षेत्रीय रोजगार सृजन को बढ़ावा देनाऔर रक्षा व अन्य उत्पादन क्षेत्रों में महाराष्ट्र को अग्रणी बनाना, यही मिहान का मुख्य उद्देश्य है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi