Wednesday, 22 October 2025

नए नागपुर के रास्ते आवूटर रिंग रोड से जोड़े जाएं

 नए नागपुर के रास्ते आवूटर रिंग रोड से जोड़े जाएं : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

नागपुर महानगर प्राधिकरण की संपत्तियों के प्रबंधन हेतु कंपनी गठन को मंजूरी

 

मुंबई, 20 अक्तूबर :मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिए कि नए नागपुर के रास्तों को आवूटर रिंग रोड से जोड़ा जाए। साथ ही भविष्य में इस बाह्यवळण मार्ग को मल्टीमॉडल कॉरिडॉर में परिवर्तित करने के लिए अभी से आवश्यक प्रावधान किए जाएं।

बैठक में नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) के स्वामित्व वाली तथा भविष्य में बनने वाली संपत्तियों के प्रबंधन हेतु एक स्वतंत्र एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की दसवीं बैठक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित की गई। इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं नागपुर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळेमहानगर आयुक्त संजय मीना और नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव असीमकुमार गुप्ता उपस्थित थे।

बैठक में नागपुर महानगर क्षेत्र के अंतर्गत परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनानेसार्वजनिक व निजी परिवहन में समन्वय स्थापित करने तथा नए और फीडर मार्गों के निर्माण हेतु एक स्वतंत्र नागपुर महानगर परिवहन उपक्रम कंपनी की स्थापना को भी मंजूरी दी गई।

बैठक में स्वीकृत अन्य प्रमुख निर्णयों में शामिल हैं 

  • NMRDA क्षेत्र में औद्योगिक कॉरिडॉर विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट की नियुक्ति।
  • नागपुर जेल के लिए भूमि हस्तांतरित करने का निर्णय।
  • प्राधिकरण में CSR निधि के लिए अलग लेखा शीर्ष खोलने की मंजूरी।
  • दीक्षाभूमि के शेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश।
  • 156 पदों के संशोधित संगठनात्मक ढांचे को मंजूरी।
  • नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में प्राधिकरण की परियोजनाओं के लिए नागपुर सुधार न्यास (NIT) को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्त करना।

बैठक में कुल 21 विषयों को मंजूरी प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी निर्देश दिए कि नए नागपुर के संपर्क मार्गों की योजना इस प्रकार बनाई जाए कि वे चौड़े और सुव्यवस्थित होंजिससे आवूटर रिंग रोड से सुगम संपर्क स्थापित हो सके।

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नागपुर के ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंचाया जाए। महानगर आयुक्त संजय मीना ने इस अवसर पर विभिन्न विकास परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी।

000


 


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi