Sunday, 12 October 2025

हिंद-प्रशांत में सुरक्षा बंधन को मजबूती

 हिंद-प्रशांत में सुरक्षा बंधन को मजबूती

यह साझेदारी केवल अर्थव्यवस्था और व्यापार तक ही सीमित नहीं हैबल्कि इसका विस्तार रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भी हो रहा हैजो 'विजन 2035रोडमैप की एक प्रमुख आधारशिला है। हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र आज वैश्विक भू-राजनीति का केंद्र बनता जा रहा हैऔर भारत तथा ब्रिटेन दोनों ने इस क्षेत्र को एक मुक्तखुलेनियम-आधारित और स्थिर क्षेत्र के रूप में बनाए रखने के लिए एक साझा दृष्टिकोण अपनाया है।

यह सहयोग हाल ही में संपन्न हुए नौसैनिक अभ्यास 'कोंकण 2025में स्पष्ट रूप से दिखाई दियाजहाँ भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत और ब्रिटेन के एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स ने एक साथ मिलकर जटिल युद्धाभ्यास किए। यह दो आधुनिक नौसेनाओं के बीच बढ़ती अंतर-संचालनीयता (Interoperability) और क्षेत्रीय शांति के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक था। इसी तरहभारतीय वायु सेना के साथ किए गए हवाई रक्षा अभ्यासों ने इस सहयोग को और भी गहरा किया है। यह त्रि-सेवा समन्वय इस साझेदारी की गहराई और परिपक्वता का एक दुर्लभ उदाहरण है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi