Sunday, 12 October 2025

जुलाई 2025 में हस्ताक्षरित 'रक्षा औद्योगिक रोडमैप' एक मौलिक बदलाव का संकेत है। यह पारंपरिक

 जुलाई 2025 में हस्ताक्षरित 'रक्षा औद्योगिक रोडमैपएक मौलिक बदलाव का संकेत है। यह पारंपरिक क्रेता-विक्रेता संबंध से आगे बढ़कर सह-विकास (Co-development) और संयुक्त उत्पादन (Joint Production) के एक नए युग की शुरुआत करता है। प्रधानमंत्री मोदी की 'आत्मनिर्भर भारतकी अवधारणा के अनुरूपयह रोडमैप प्रौद्योगिकी हस्तांतरणसंयुक्त अनुसंधान और भारत की घरेलू रक्षा उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर केंद्रित है। इसका लक्ष्य भारत को वैश्विक रक्षा नवाचार का एक प्रमुख केंद्र बनाना हैजिससे भारत की रणनीतिक स्वायत्तता मजबूत होगी और साथ ही बड़ी संख्या में उच्च-कुशल रोजगार भी पैदा होंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi