Tuesday, 30 September 2025

महाराष्ट्र देश में अव्वल

 महाराष्ट्र देश में अव्वल

पीएम-कुसुम सी (मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0) के तहत महाराष्ट्र में 6 लाख किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही हैजिससे 32.08 लाख एकड़ भूमि सिंचाई के दायरे में आई है। साथ हीविभिन्न योजनाओं के तहत अब तक 6.46 लाख सौर कृषि पंप स्थापित किए जा चुके हैंजिनसे 20.95 लाख एकड़ भूमि सिंचित हो रही है। इन उपलब्धियों के साथ महाराष्ट्र ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।

0000

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi