Friday, 29 August 2025

श्रीगणेशा आरोग्याचा’ अभियान : पूरे महाराष्ट्र में नागरिकों की स्वास्थ्य जांच मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधि कक्ष की पहल

 श्रीगणेशा आरोग्याचा’ अभियान : पूरे महाराष्ट्र में नागरिकों की स्वास्थ्य जांच

मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधि कक्ष की पहल

 

मुंबई२८ अगस्त : गणेशोत्सव के पावन अवसर पर नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस की संकल्पना के अंतर्गतमुख्यमंत्री सहायता निधि और धर्मादाय अस्पताल सहायता कक्ष की ओर से पूरे महाराष्ट्र के 36 जिलों में श्रीगणेशा आरोग्याचा’ नामक विशेष अभियान के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

 

इस अभियान में मुख्यमंत्री सहायता निधि कक्षमहात्मा फुले जन आरोग्य योजनासरकारी मेडिकल कॉलेजजिला अस्पताल तथा धर्मादाय अस्पतालों से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर मिलकर कार्य कर रहे हैं। साथ हीबड़ी संख्या में गणेश मंडल भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं। पंडालों में या उनके पास लगाए गए शिविरों में भक्तों और स्थानीय नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi