स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूकता
शिविरों के माध्यम से नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जांच के दौरान जिन मरीजों में बीमारियां पाई जा रही हैं, उन्हें आगे का उपचार संबंधित योजनाओं के अंतर्गत निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य केवल जांच तक सीमित न रहकर नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूकता उत्पन्न करना भी है।
प्रत्येक जिले में गणेश मंडलों के सहयोग से बड़े स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें महात्मा फुले जन आरोग्य योजना में पंजीकृत अस्पतालों, स्थानीय मेडिकल कॉलेजों और धर्मादाय अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर व उनकी टीम सक्रिय रूप से भाग ले रही है।
No comments:
Post a Comment