सिंदूर पुल के बारे में
दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मशीद बंदर और मोहम्मद अली रोड क्षेत्र की यातायात के लिए सिंदूर पुल अत्यंत महत्वपूर्ण है। पूर्व और पश्चिम मुंबई को जोड़ने वाले इस मार्ग को बनाए रखने हेतु बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने इस पुल का पुनर्निर्माण किया है। इसका निर्माण मध्य रेलवे द्वारा स्वीकृत आराखड़े के अनुसार किया गया है।
सिंदूर पुल के पुनर्निर्माण के लाभ
यह पुल दक्षिण मुंबई के पी. डी’ मेलो मार्ग के पोर्ट क्षेत्र को क्रॉफर्ड मार्केट, कालबादेवी और धोबी तालाब जैसे व्यापारिक इलाकों से जोड़ता है।
लगभग 10 वर्षों से बाधित पूर्व-पश्चिम यातायात अब पुनः सुगम हो सकेगा।पुल चालू होने से पी. डी’ मेलो मार्ग, विशेषकर वालचंद हीराचंद मार्ग और शहीद भगत सिंह मार्ग के चौराहों पर ट्रैफिक जाम में कमी आएगी। इसके अलावा यूसुफ मेहर अली मार्ग, मोहम्मद अली रोड, सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग और काजी सैयद मार्ग पर भी ट्रैफिक आसान होगा।
000
No comments:
Post a Comment