नागपुर महानगर के विकास के साथ-साथ ऊर्जा निर्माण के दो बड़े प्रोजेक्ट और कुछ खदानें – कोराडी, कामठी, कन्हान और खापरखेडा में स्थित हैं। इन क्षेत्रों में भी नागरिकों की संख्या में वृद्धि के कारण सड़क व्यवस्था अपर्याप्त हो गई है। राजस्व मंत्री और पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने निर्देश दिए कि सड़कों का चौड़ीकरण, नए मेट्रो स्टेशनों से रहवासी क्षेत्रों तक सड़क निर्माण, और औद्योगिक इकाइयों तक सशक्त परिवहन कनेक्टिविटी को इस योजना में शामिल किया जाए।
भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नागरिकों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने हेतु मोरा भवन और गणेशपेठ बस स्टैंड के विकास के साथ-साथ परसोडी, खैरी, वाडी, कापसी, कामठी जैसे स्थानों पर सार्वजनिक बस हब विकसित करने और मेट्रो से वंचित क्षेत्रों में पूर्ण बस सेवा उपलब्ध कराने पर जोर देने के निर्देश बैठक में दिए गए।
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महामेट्रो) ने नागपुर शहर और महानगर क्षेत्र के लिए नई समग्र गतिशीलता योजना (CMP) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। यह योजना केंद्र सरकार के गृह व नगरविकास मंत्रालय (MoHUA) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार बनाई जा रही है। CMP एक दीर्घकालीन रणनीतिक दस्तावेज है जो नगरीय और माल परिवहन व्यवस्था को दिशा देता है और एकीकृत, समावेशी व सतत शहरी परिवहन प्रणाली के लिए आवश्यक निवेश को मार्गदर्शन प्रदान करता है।
नागपुर शहर के लिए पहली ऐसी योजना 2013 में नागपुर सुधार प्रन्यास (NIT) द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद जुलाई 2018 में महामेट्रो द्वारा नया सर्वेक्षण कर उसमें सुधार किया गया था। शहर के बढ़ते विस्तार को ध्यान में रखते हुए नई आवश्यकताओं और व्यापक जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभागीय आयुक्त नागपुर की अध्यक्षता में परामर्श बैठकें आयोजित की गई थीं। इन बैठकों में प्राप्त सुझावों के आधार पर यह नया समग्र गतिशीलता आराखड़ा तैयार किया गया है। इस योजना पर आज जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।
No comments:
Post a Comment