नागपुर महानगर के बढ़ते विस्तार को आकार देने के लिए तीन चरणों में
गतिशीलता योजना को साकार करेंगे"
– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
· परिवहन प्रणाली को मजबूत करने वाली इस योजना पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जनता से भी सुझाव देने का आग्रह
· नागपुरवासियों के लिए सशक्त और सरल परिवहन व्यवस्था उपलब्ध होगी
· करीब ₹25,567 करोड़ की प्रारूप योजना तैयार
नागपुर, 27 जुलाई: नागपुर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए सार्वजनिक परिवहन को सरल और सभी हिस्सों को जोड़ने वाली बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए – इस दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। वर्तमान में शहर में सड़कों की व्यवस्था अच्छी है, फिर भी यह अपर्याप्त साबित हो रही है क्योंकि वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है।
पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित फुटपाथ, सभी क्षेत्रों को जोड़ने वाली नई सड़कों का निर्माण, जाम ग्रस्त चौराहों का चौड़ीकरण, बस स्टॉप का निर्माण, सार्वजनिक बस रूटों का नियोजन, मेट्रो स्टेशनों से बसों की कनेक्टिविटी – इन सभी मूलभूत विकास कार्यों को लेकर एक समग्र गतिशीलता योजना (Comprehensive Mobility Plan) तैयार की गई है। इस लगभग ₹25,567 करोड़ की प्रारूप योजना को अधिक जनोन्मुखी और सक्षम बनाने हेतु जनता से भी राय जानने के निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए हैं।
इस समग्र गतिशीलता योजना को लेकर आज मेट्रो भवन में मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, वित्त व नियोजन राज्य मंत्री ॲड. आशिष जयस्वाल, सांसद श्यामकुमार बर्वे, विधायक कृष्णा खोपडे, प्रवीण दटके, समीर मेघे, चरणसिंह ठाकुर, संजय मेश्राम, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंगल, महा-मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डीकर, नागपुर सुधार प्रन्यास के अध्यक्ष संजय मीणा, जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर, जिला परिषद के CEO विनायक महामुनी, महामेट्रो के निदेशक अनिल कुमार कोकाटे, राजीव त्यागी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कोविड के बाद नागपुर महानगर का विस्तार तेज़ी से हुआ है। वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। हर दिन सैकड़ों वाहन पंजीकृत हो रहे हैं। सड़कों की संख्या कम और वाहनों की संख्या अधिक होने से समस्याएं बढ़ रही हैं। हर दिशा में नए शहरी क्षेत्र बन रहे हैं। MIHAN क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रमिक आ रहे हैं, जिससे सार्वजनिक परिवहन पर दबाव बढ़ा है। इस कारण नई योजना के अंतर्गत कार्यों को तेजी से पूरा किया जाना आवश्यक है, ऐसा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा।
नागपुर महानगर के विकास के साथ-साथ ऊर्जा निर्माण के दो बड़े प्रोजेक्ट और कुछ खदानें – कोराडी, कामठी, कन्हान और खापरखेडा में स्थित हैं। इन क्षेत्रों में भी नागरिकों की संख्या में वृद्धि के कारण सड़क व्यवस्था अपर्याप्त हो गई है। राजस्व मंत्री और पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने निर्देश दिए कि सड़कों का चौड़ीकरण, नए मेट्रो स्टेशनों से रहवासी क्षेत्रों तक सड़क निर्माण, और औद्योगिक इकाइयों तक सशक्त परिवहन कनेक्टिविटी को इस योजना में शामिल किया जाए।
भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नागरिकों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने हेतु मोरा भवन और गणेशपेठ बस स्टैंड के विकास के साथ-साथ परसोडी, खैरी, वाडी, कापसी, कामठी जैसे स्थानों पर सार्वजनिक बस हब विकसित करने और मेट्रो से वंचित क्षेत्रों में पूर्ण बस सेवा उपलब्ध कराने पर जोर देने के निर्देश बैठक में दिए गए।
No comments:
Post a Comment