Sunday, 29 June 2025

एकल महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और आर्थिक स्वावलंबन

 एकल महिलाओं की सुरक्षारोजगार और आर्थिक स्वावलंबन

के लिए ठोस नीतिगत उपाय जरूरी

– उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे

 

मुंबई, 28 जून: राज्य की विधवातलाकशुदापरित्यक्त और अविवाहित जैसी एकल महिलाओं को सुरक्षारोजगार और आर्थिक स्वावलंबन देने के लिए ठोस नीतिगत उपाय अपनाना आवश्यक है। इसके लिए राजस्वखाद्य व नागरिक आपूर्तिमहिला व बाल विकासस्वास्थ्यरोजगार गारंटी योजना और ग्राम विकास विभागों के माध्यम से एकल महिलाओं का डेटा संकलित कर उन्हें प्राथमिकता देने वाली योजनाओं को लागू किया जाना चाहिए। यह निर्देश विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे ने दिए।

इस संदर्भ में आज विधान भवनमुंबई में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपसभापति डॉ. गोऱ्हे के साथ सामान्य प्रशासन विभाग की अपर मुख्य सचिव वी. राधामहिला व बाल विकास विभाग की आयुक्त नैना गुंडेमहाराष्ट्र सदन की निवासी आयुक्त आर. विमलाउपायुक्त राहुल मोरेआदिवासी विकास विभाग के सह सचिव मच्छिंद्र शेलकेरोजगार गारंटी योजना के सह सचिव अतुल कोदेऔर साऊ एकल महिला


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi