एकल महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और आर्थिक स्वावलंबन
के लिए ठोस नीतिगत उपाय जरूरी
– उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे
मुंबई, 28 जून: राज्य की विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और अविवाहित जैसी एकल महिलाओं को सुरक्षा, रोजगार और आर्थिक स्वावलंबन देने के लिए ठोस नीतिगत उपाय अपनाना आवश्यक है। इसके लिए राजस्व, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, महिला व बाल विकास, स्वास्थ्य, रोजगार गारंटी योजना और ग्राम विकास विभागों के माध्यम से एकल महिलाओं का डेटा संकलित कर उन्हें प्राथमिकता देने वाली योजनाओं को लागू किया जाना चाहिए। यह निर्देश विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे ने दिए।
इस संदर्भ में आज विधान भवन, मुंबई में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपसभापति डॉ. गोऱ्हे के साथ सामान्य प्रशासन विभाग की अपर मुख्य सचिव वी. राधा, महिला व बाल विकास विभाग की आयुक्त नैना गुंडे, महाराष्ट्र सदन की निवासी आयुक्त आर. विमला, उपायुक्त राहुल मोरे, आदिवासी विकास विभाग के सह सचिव मच्छिंद्र शेलके, रोजगार गारंटी योजना के सह सचिव अतुल कोदे, और साऊ एकल महिला
No comments:
Post a Comment