सभी सरकारी कार्यालयों में शुरू होगा सौर ऊर्जा का उपयोग
पुणे, 8 जून: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि राज्य के सभी शासकीय (सरकारी) कार्यालयों में दिसंबर 2025 तक सौर ऊर्जा का उपयोग शुरू किया जाएगा और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को राज्य में प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री. फडणवीस यह वक्तव्य महाऊर्जा (महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण) की नई प्रशासनिक इमारत के उद्घाटन के अवसर पर दे रहे थे। इस कार्यक्रम में विधान परिषद की उपसभापति डॉ.नीलम गोऱ्हे, विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे, अपारंपरिक ऊर्जा मंत्री अतुल सावे, सांसद मेधा कुलकर्णी, सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक उमा खापरे, विधायक भीमराव तापकीर, पुणे महानगरपालिका आयुक्त नवल किशोर राम, प्रभारी विभागीय आयुक्त कविता द्विवेदी, जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी, महाऊर्जा की महानिर्देशक डॉ.कादंबरी बलकवडे, महाराष्ट्र राज्य विद्युत कंपनी के निदेशक विश्वास पाठक, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के सचिव मिलिंद देवरे, अतिरिक्त महानिर्देशक डॉ.त्रिगुण कुलकर्णी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाऊर्जा के लिए दो प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं—सभी सरकारी कार्यालयों में सौर ऊर्जा का व्यापक उपयोग और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से जुड़ी राज्य की योजना को लागू करना। पहले चरण में 100 यूनिट तक और दूसरे चरण में 300 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले सभी उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से जोड़ने का लक्ष्य है। 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल शून्य करने का प्रयास है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महाऊर्जा इन दोनों लक्ष्यों को प्रभावी रूप से पूरा करेगी।
No comments:
Post a Comment