Thursday, 1 May 2025

मुंबई में स्थापित होगा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी – केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

 मुंबई में स्थापित होगा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी – केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

भारत में पहली बार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी (IICT) मुंबई में स्थापित किया जाएगाजिसके लिए केंद्र सरकार ने 400 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस संस्थान की स्थापना में गूगलएप्पलमाइक्रोसॉफ्ट और अडोबी जैसी वैश्विक कंपनियों का सहयोग प्राप्त होगा। अश्विनी वैष्णव ने स्वागत भाषण में कहा कि WAVES मंच के माध्यम से भारत रचनात्मक उद्योग का वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है।

अभिनेता अनुपम खेर ने WAVES आयोजन के उद्देश्य को प्रस्तुत किया। एम.एम. कीरवाणीश्रेया घोषाल और मांगली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। WAVES सलाहकार समिति के सदस्य मोहनलालहेमा मालिनीकार्तिक आर्यनएस.एस. राजामौलीरजनीकांतअनिल कपूरभूमि पेडणेकररणबीर कपूरआमिर खानरिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानीअडोबी के सीईओ शांतनु नारायण आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुदत्तश्रीमती पी. भानुमतीराज खोसलाऋत्विक घटक और सलील चौधरी के भारतीय सिनेमा में योगदान की स्मृति में डाक टिकटों का विमोचन किया।

0000

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi