Monday, 26 May 2025

मूसलधार बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए यंत्रणा तैयार

 मूसलधार बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए यंत्रणा तैयार

- आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन

 

मुंबई26 मई: राज्य में मूसलधार बारिश से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की आज आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने समीक्षा की। उन्होंने राज्य आपातकालीन कार्य केंद्र का तात्काळ दौरा कर संबंधित अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। महाजन ने बताया कि बारिश से उत्पन्न परिस्थिति का प्रभावी सामना करण्यासाठी यंत्रणा 24x7 तैयार है।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन संचालक सतीशकुमार खडके ने मंत्री महोदय को विस्तृत जानकारी दी। आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

मंत्री महाजन ने कहा कि यह पहली बार है जब राज्य में मई महीने में ही इतनी भारी मानसूनपूर्व वर्षा हो रही है। इसके चलते राज्य में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए सभी विभागीय आयुक्तोंजिलाधिकारियों और महापालिका आयुक्तों को आवश्यक उपाय और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने राज्य के लिए अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण नदियों और नालों में जलस्तर अचानक बढ़ रहा हैजिससे सड़कों के बंद होने की संभावना भी बनी हुई है। ऐसी स्थिति में नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और वर्षा पर्यटन जैसे झरनों या अन्य स्थानों पर जाते समय पूरी सावधानी बरतें।

आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें तैनात की गई हैं। मंत्री महाजन ने बताया कि कल बारामती और फलटण में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए NDRF की टीमें भेजी गई थीं।

०००

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi