Friday, 23 May 2025

अतिदुर्गम क्षेत्रों में पोषण आहार और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं 38 नई आंगनवाड़ियों के माध्यम से मिलेंगी सेवाएं

 अतिदुर्गम क्षेत्रों में पोषण आहार और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं

38 नई आंगनवाड़ियों के माध्यम से मिलेंगी सेवाएं

महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे

मुंबईदिनांक 23: प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत अतिदुर्गम क्षेत्रों में नई 38 आंगनवाड़ियों को शुरू करने की मंजूरी दी गई है। इससे पहले स्वीकृत 145 आंगनवाड़ियों का निर्माण पूरा हो चुका है। इन आंगनवाड़ियों के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगीऐसी जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

इस अभियान के तहत आदिवासियों के समग्र विकास के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही हैं। अतिदुर्गम क्षेत्रों में आंगनवाड़ी शुरू करने के लिए जनसंख्या की शर्तों में ढील दी गई हैऔर अब 100 की आबादी वाले क्षेत्रों में भी आंगनवाड़ी शुरू की जाएगी। इससे आदिवासी समुदाय तक पोषण और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी।

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत राज्य के कमजोर आदिवासी समूहों के लिए शुरू की जा रही इन 38 नई आंगनवाड़ी केंद्रों में एक आंगनवाड़ी सेविका और एक सहायिका की व्यवस्था की जाएगी। राज्य और केंद्र सरकार की साझेदारी में मानधनप्रशासनिक खर्चपोषण आहारआंगनवाड़ी किराया और यूनिफॉर्म की व्यवस्था की जाएगी। पहले से निर्मित 145 और अब बनने वाली 38, कुल 183 आंगनवाड़ियां गडचिरोलीनांदेड़नासिकपालघरपुणेरायगढ़रत्नागिरीसाताराठाणे और यवतमाल जिलों में शुरू की जा रही हैंऐसी जानकारी भी उन्होंने दी।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi