Saturday, 5 April 2025

साकोली विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

 साकोली विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं को

शीघ्र पूरा करने के निर्देश

- मंत्री गुलाबराव पाटील

मुंबई२४ मार्च : भंडारा जिले के साकोली विधानसभा क्षेत्र में ७५ से ९९ प्रतिशत प्रगति पर चल रही जलापूर्ति योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर कार्यान्वित किया जाए। साथ हीइन योजनाओं के पूर्ण न होने के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएऐसे निर्देश जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने दिए हैं।

मंत्रालय में आयोजित साकोली विधानसभा क्षेत्र की जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंत्री पाटील ने यह निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक नाना पटोलेजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव संजय खंदारेजल जीवन मिशन के निदेशक ई. रविंद्रनसहसचिव बी. जी. पवारमहाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के मुख्य अभियंता सुभाष भुजबळभंडारा जिला परिषद के कार्यकारी अभियंता विजय देशमुख एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री पाटील ने कहा कि भंडारा जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रही जलापूर्ति योजनाओं की वर्तमान स्थिति और प्रगति को देखते हुएइन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर कार्यान्वित किया जाए। साथ हीजल जीवन मिशन के तहत जिला परिषद की योजनाओं की स्थितिस्वीकृत जलापूर्ति योजनाओं की स्थिति100 प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन की प्रगतिजिलेवार हर घर जल की वर्तमान स्थितिजल जीवन मिशन की संशोधित योजनाओं और व्यय की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की गई।


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi