Thursday, 17 April 2025

चिखलोली-अंबरनाथ में दीवानी न्यायालय और कनिष्ठ स्तर न्यायाधीश प्रथम श्रेणी न्यायालय की स्थापना

 चिखलोली-अंबरनाथ में दीवानी न्यायालय और कनिष्ठ स्तर न्यायाधीश प्रथम श्रेणी न्यायालय की स्थापना

ठाणे जिले के चिखलोली-अंबरनाथ में दीवानी न्यायालय और कनिष्ठ स्तर न्यायाधीश प्रथम श्रेणी न्यायालय की स्थापना और इसके लिए आवश्यक पदों की मंजूरी आज हुई मंत्रिमंडल बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की। यह नया न्यायालय उल्हासनगर से कुल 15,569 मामलों का निपटान करेगाजिसमें 14,134 फौजदारी और 1,035 दीवानी मामले शामिल हैं। इससे लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी।

इस न्यायालय के लिए 12 नियमित पदों और पदों को बाह्य एजेंसियों के माध्यम से भरने की मंजूरी दी गई। इनमें दीवानी न्यायधीश (कनिष्ठ स्तर)न्यायाधीश प्रथम श्रेणीसहायक अधीक्षकलघुलेखक (1), वरिष्ठ लिपिक (2), कनिष्ठ लिपिक (4), बेलिफ (3) शामिल हैं।

इस न्यायालय के संचालन के लिए कुल अनुमानित खर्च 84 लाख 40 हजार 332 रुपये की मंजूरी दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi