Monday, 31 March 2025

प्रभावी प्रशासन के माध्यम से राज्य के औद्योगिक और

 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इंटरव्यू में प्रस्तुत किया महाराष्ट्र के विकास का रोडमैप;

प्रभावी प्रशासन के माध्यम से राज्य के औद्योगिक और सतत विकास को प्राथमिकता

                                                               : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

नासिक के विकास को भी गति देने का व्यक्त किया संकल्प

नासिक23 मार्च: महाराष्ट्र के विकास की प्रक्रिया को केवल एक क्षेत्र तक सीमित न रखते हुए संपूर्ण राज्य के समग्र विकास को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्यमियों के समक्ष महाराष्ट्र के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) यंग इंडियंस की नासिक शाखा द्वारा आयोजित पश्चिम क्षेत्र परिषद के संवाद सत्र में मुख्यमंत्री फडणवीस ने नासिक के विकास को भी गति देने का संकल्प व्यक्त किया।

 

CII यंग इंडियंस नासिक शाखा की तीन दिवसीय बैठक का समापन आज मुख्यमंत्री फडणवीस के संवाद से हुआ। इस मौके पर CII के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरंग खुराना और न्यूज 18 के एंकर आनंद नरसिंहन ने उनसे चर्चा की। इस दौरान विधायक सीमा हिरेविधायक देवयानी फरांदेडिविजनल कमिश्नर डॉ. प्रवीण गेडामविशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराळेपुलिस आयुक्त संदीप कर्णिकमनपा आयुक्त मनीषा खत्रीजिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिमा मित्तलदीपक बिल्डर्स के दीपक चंदेयंग इंडियंस पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष कृणाल शाहवेदांत राठीनासिक शाखा के संस्थापक अध्यक्ष जनक सारडानासिक शाखा के अध्यक्ष हर्ष देवधरपारुल धाडीच और भाविक ठक्कर सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिए और राज्य के विकास की दिशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि प्रभावी प्रशासन और निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से विकास कार्यों को गति दी जा रही है। उन्होंने आगामी कुंभ मेले और उससे जुड़े विकास कार्यों को लेकर भी नासिक के नागरिकों को आश्वस्त किया।

 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi