इस बार का कुंभ मेला आध्यात्म और तकनीक का सुंदर संगम होगा
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति हजारों वर्षों से चली आ रही है। प्रयागराज कुंभ मेले में जाति, धर्म, भेदभाव की सभी दीवारें मिट गईं, यही हमारी ताकत है। भारतीय मन की आस्था ही हमारी सभ्यता को जीवंत बनाए रखने का कारण है। युवा वर्ग को कुंभ मेले से जुड़ना चाहिए, क्योंकि इसमें पर्यटन और उद्यमिता की अपार संभावनाएं हैं।
इस बार के कुंभ मेले में आध्यात्म और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। युवा शक्ति त्र्यंबकेश्वर और नासिक में विकास कार्यों और कुंभ मेले के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर दीपक बिल्डर्स के दीपक चंदे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस सम्मेलन में महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश और गुजरात के करीब 200 प्रतिनिधि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment