बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाना
राज्यपाल ने कहा कि नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे के निर्माण का निर्णय लिया गया है। यह एक्सप्रेसवे सभी हितधारकों को विश्वास में लेकर पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के माध्यम से मार्ग में स्थित प्रमुख धार्मिक और तीर्थ स्थलों को जोड़ा जाएगा। यह एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा के समय को कम करेगा बल्कि इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 86,300 करोड़ रुपये है।
राज्यभर में सड़कों की मजबूती बढ़ाने, सड़क संपर्क में सुधार लाने और सुरक्षित एवं अधिक प्रभावी परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 7,480 किलोमीटर लंबी सीमेंट-कंक्रीट सड़कों के निर्माण का निर्णय लिया गया है।
टोल नाकों की कार्यक्षमता बढ़ाने, वहां की भीड़ कम करने और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 1 अप्रैल 2025 से राज्यभर के सभी टोल नाकों पर केवल फास्टैग के माध्यम से टोल वसूली करने का निर्णय लिया गया है।
No comments:
Post a Comment