बुड्डीलेन सोशल ग्रुप द्वारा रक्तदान का सफल आयोजन
बुड्डीलेन सोशल ग्रुप ने इनाम हॉल जामा मस्जिद में एक सफल मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 605 युवाओं ने अपना रक्तदान करके मानवता की बेहतरीन मिसाल कायम की और हर तीन महीने में रक्तदान करने का संकल्प लिया। 13 साल बाद बुड्डीलेन सोशल ग्रुप ने सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया. युवाओं की सक्रिय भागीदारी से इस शिविर को सफल बनाया गया। शिविर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चला। इस शिविर में शहर के युवाओं ने धर्म और जाती से ऊपर उठकर अपना बहुमूल्य रक्तदान किया. इस संबंध में आयोजकों ने कहा कि घाटी एवं कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए पूरे मराठवाडा से आने वाले गरीब मरीजों को देखते हुए युवा समूह ने रक्त दान शिविर लगाने का निर्णय लिया है। यह पहली बार है कि रक्त दान शिविर लगाया गया है जामा मस्जिद में आयोजित शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है। मानव सेवा समय की सबसे बड़ी जरूरत है और हर इंसान को अपनी हैसियत के अनुसार सेवा करनी चाहिए और अपने खून से दूसरों की जान बचाना एक महत्वपूर्ण सेवा है। और सच्ची मानवता। लोगों को चाहिये के मानव सेवा मे बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए. बुड्डीलेन सोशल ग्रुप उन युवाओं के उत्साह को सलाम करता है जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया हैं । लोगो ने अपने अपने मोहल्ले मे इस तरह के रक्तदान शिवीर का आयोजन करना चाहिए ताकि शहर में खून कही भी कमी महसूस न हूँ । शिविर में शहर प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया और अपना रक्तदान किया । ब्लड बँक के अधिकारियो का कहना हैं इस शिविर के आयोजन से शहर मे कम से कम दो महीने ब्लड की कमी महसूस नहीं होंगी अस्पताल और मरीज़ों को दो महीने ब्लड की परेशनी नहीं होंगी और बुड्डीलेन सोशल ग्रुप को बधाई दी और युवाओं को प्रार्थनाओं के साथ आशीर्वाद दिया। इस शिविर में लगभग 39 महिलाओं ने भी अपना रक्तदान किया और कुल 605 रक्त बैग एकत्र किए गए। इस शिविर में पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार साहेब, डीसीपी नितिन भगाटे साहेब, शासकीय निम् शासकीय अधिकारी, डॉक्टर्स, अलग अलग राजनीतिक दल के अधिकारी पदाधिकारी समाज सेवको ने भाग लिया और युवाओं को

No comments:
Post a Comment