Monday, 29 January 2024

किला प्रतापगढ के संवर्धन में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रहेगी

  

किला प्रतापगढ के संवर्धन में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रहेगी

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

 

            सातारा दि. 28 : छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा और उर्जा लेकर राज्य सरकार काम कर रही है। प्रतापगढ यह  महाराज के शौर्य का प्रतीक है। किला प्रतापगढ के संवर्धन के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रारूप बनाया गया है और उसमें से 13 करोड़ रुपए उपलब्ध  कराएं गए है। प्रतापगढ के संवर्धन के लिए सरकार की ओर से कमी नहीं होगीयह ग्वाही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी। 

            दुर्ग रायेश्वर से प्रतापगड दुर्ग अभियान का समापन त. महाबळेश्वर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रमुख उपस्थिति में  संपन्न हुआइस अवसर पर वें बोल रहे थे। इस अवसर पर सांसद  डॉ. श्रीकांत शिंदेविधायक मकरंद पाटीलविधायक महेश लांडगेविधायक नितेश राणेसंभाजी भिडे (गुरुजी),  समेत मान्यवर उपस्थित थे।

            मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि  रायरेश्वर में छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की शपथ लेने से इस मंदिर को एक अलग महत्त्व प्राप्त हुआ है। यह हमारा सौभाग्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के स्पर्श से पावन इस भूमि में हमने जन्म लिया है। इसकी महत्तताविरासत युवा पीढ़ी को समझेवें इससे परिचित होंइस दृष्टि से ऐसी गढकोट अभियान महत्वपूर्ण होने की बात कहते हुए उन्होंने इस अभियान को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने गढ़कोट किलेपुरातन मंदिर के संरक्षण और संवर्धन को  केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता होने की बात उन्होंने कही। इस दौरान उन्होंने

 रायगढ पर सुवर्ण सिंहासन बनाने के संभाजी भिडे गुरुजीं का संकल्प हम सभी मिलकर साकार करेंगेयह आवाहन भी उन्होंने इस अवसर पर किया।

            इस दौरान संभाजी भिडे ने रायगढ पर सुवर्ण सिंहासन बनाने के लिए सभी ने सहयोग करने का आवाहन किया।

            इस दौरान प्रदीप बाफना ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का रावसाहेब देसाई ने प्रास्ताविक किया और संजय जठार ने उपस्थित के प्रति आभार प्रकट किया।

            इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र डुडीपुलिस अधीक्षक समीर शेखप्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी महादेव घुलेअप्पर पुलिस अधिक्षक आंचल दलालउद्योजक भावेश भाटियाशिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के अध्यक्ष रावसाहेब देसाई की प्रमुख उपस्थित समेत अभियान में सहभागी युवापदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

0000

 

Government will not fall short in the conservation of Fort Pratapgad


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi