बकरीद की पार्श्वभूमि पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने की बैठकगृह विभाग को योजना बनाने के निर्देश
मुंबई, दि. 17:- आगामी बकरीद पर्व की योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में बैठक हुई.
सह्याद्री अतिथीगृह में हुई बैठक में मुंबई शहर के जिला पालक मंत्री दीपक केसरकर, ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन, कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, विधायक अबू आजमी, विधायक रईस शेख, मुख्य सचिव मनोज सौनिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग सुजाता सौनिक, पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर, मुंबई नगर आयुक्त और प्रशासक डॉ. आई एस चहल, जमात उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी, विभिन्न जिलों के मुस्लिम मौलवी और सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बकरीद के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. मार्केट कमेटियों के बाहर बकरों की बिक्री की अनुमति होगी. पशु चिकित्सा परीक्षा शुल्क पूर्व की भांति वसूले जाने के निर्देश दिये जायेंगे, ऐसे निर्णय बैठक में लिए गए.
मुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार ने हमेशा सभी धार्मिक त्योहारों की तरह बकरीद के त्योहार की भी योजना बनाई है. महाराष्ट्र राज्य के त्योहारों में कानून व्यवस्था की मिसाल हमेशा दी जाती है. हमारे सभी त्यौहार हमेशा सभी धर्मों के भाइयों और बहनों द्वारा एकत्रित रुप से मिलजुलकर मनाए जाते हैं. हमारे गृह विभाग की ओर से गणेश चतुर्थी, नवरात्रि चतुर्थी, दीवाली जैसे ही ईद की योजना बनाई जाती हैं. कानून और सुव्यवस्था बनाए रखना सभी धर्मों की जिम्मेदारी है. हमें अपने सभी भाई-बहनों के साथ अमन और चैन से आगे बढ़ना है, ऐसा मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने कहा.
No comments:
Post a Comment