केहता है लुटेरा चौकीदार चोर है ।
करके वो शोर सबको जगाता है ।।
पागल है वो मनमोर, करे चितचोर ।
लुटपे का ध्यान हटाता है ।।
जागते रहो, जागते रहो एकबार ।
लुटेरा या चौकीदार ।।
झूठ है या सच है तुम जानो ।
मेरे देश के भाई बेहेनों ।।
रक्षक या भक्षक का भेद पहचानो ।
संविधान को अपना के भारत कि शान बढाओ ।।
संविधान रक्षक
करके वो शोर सबको जगाता है ।।
पागल है वो मनमोर, करे चितचोर ।
लुटपे का ध्यान हटाता है ।।
जागते रहो, जागते रहो एकबार ।
लुटेरा या चौकीदार ।।
झूठ है या सच है तुम जानो ।
मेरे देश के भाई बेहेनों ।।
रक्षक या भक्षक का भेद पहचानो ।
संविधान को अपना के भारत कि शान बढाओ ।।
संविधान रक्षक
No comments:
Post a Comment