Thursday, 1 January 2026

अमरावती के अंबादेवी संस्थान को चिखलदरा स्थित महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल की तीन एकड़ भूमि

 अमरावती के अंबादेवी संस्थान को चिखलदरा स्थित महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल की तीन एकड़ भूमि

 

मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अमरावती जिले के मौजे चिखलदरा स्थित महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) की 3 एकड़ 8 आर भूमि श्री अंबादेवी संस्थानअमरावती को देने की मंजूरी प्रदान की गई।

 

चिखलदरा क्षेत्र में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से वर्ष 1975 में लगभग साढ़े सात एकड़ भूमि एमटीडीसी को आवंटित की गई थीलेकिन यह भूमि लंबे समय से उपयोग में नहीं लाई गई थी।

 

इस बीचचिखलदरा स्थित देवी प्वाइंट तथा विराट देवी मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले श्री अंबादेवी संस्थानअमरावती ने इन दोनों तीर्थस्थलों के विकास हेतु शासन से भूमि की मांग की थी। इसके अनुरूपएमटीडीसी की लगभग 3 एकड़ 8 आर भूमि शासन द्वारा वापस लेकर श्री अंबादेवी संस्थान को निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

 

यह भूमि मंदिर संस्थान को भोगवटादार वर्ग–2 के रूप में प्रदान की जाएगी तथा इसका उपयोग केवल धार्मिक प्रयोजनों के लिए ही किया जा सकेगा।

 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi