मुंबईकरों के गृहस्वप्न की पूर्ति के लिए
मुंबई को झोपड़पट्टी मुक्त बनाने के उद्देश्य से 50 एकड़ से बड़े भूखंडों पर ‘एसआरए क्लस्टर पुनर्विकास’ लागू करने का निर्णय लिया गया है। एसआरए योजनाओं की मंजूरी की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। रामाबाई आंबेडकर नगर के पुनर्वसन प्रकल्प का कार्य भी शुरू हो चुका है।
No comments:
Post a Comment