रायगढ़–पेण ग्रोथ सेंटर: नए बिजनेस डिस्ट्रिक्ट का निर्माण
यह ग्रोथ सेंटर नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 15–20 किलोमीटर की दूरी पर विकसित किया जाएगा। पिछले तीन–चार वर्षों से आवश्यक अनुमतियां प्राप्त की जा रही थीं, जिनके बाद दावोस में इस परियोजना की घोषणा की गई। यह ‘तीसरी मुंबई’ की पहली नगरी होगी।
यह परियोजना प्लग एंड प्ले तथा रेडी-टू-स्टार्ट मॉडल पर आधारित होगी। यह एक सार्वजनिक–निजी भागीदारी (PPP) परियोजना होगी, जिसमें राज्य सरकार, एमएमआरडीए और निजी भागीदार शामिल होंगे।
बीकेसी की तर्ज पर यहां एक नया बिजनेस डिस्ट्रिक्ट विकसित किया जाएगा, जहां उच्च वेतन वाली नौकरियां, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) और फिनटेक इकोसिस्टम विकसित होगा। ‘वॉक-टू-वर्क’ अवधारणा के तहत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस घोषणा के बाद लगभग ₹1 लाख करोड़ के निवेश से जुड़े समझौता ज्ञापन हुए हैं। कोरिया गणराज्य का हवाना ग्रुप, स्विट्ज़रलैंड का एसएसबी ग्रुप, एन्सार, अमेरिका की फेडेक्स, फिनलैंड का रिवर रिसायकल, दुबई का एमजीएसए ग्रुप, सिंगापुर की मैपलट्री और स्पेसेस, जीएनवी, इंडोस्पेस पार्क्स तथा अमेरिका की ट्रिबेका डेवलपर्स जैसी वैश्विक कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है।
No comments:
Post a Comment