Wednesday, 21 January 2026

रायगढ़–पेण ग्रोथ सेंटर: नए बिजनेस डिस्ट्रिक्ट का निर्माण

 रायगढ़पेण ग्रोथ सेंटर: नए बिजनेस डिस्ट्रिक्ट का निर्माण

यह ग्रोथ सेंटर नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 1520 किलोमीटर की दूरी पर विकसित किया जाएगा। पिछले तीनचार वर्षों से आवश्यक अनुमतियां प्राप्त की जा रही थींजिनके बाद दावोस में इस परियोजना की घोषणा की गई। यह तीसरी मुंबई की पहली नगरी होगी।

यह परियोजना प्लग एंड प्ले तथा रेडी-टू-स्टार्ट मॉडल पर आधारित होगी। यह एक सार्वजनिकनिजी भागीदारी (PPP) परियोजना होगीजिसमें राज्य सरकारएमएमआरडीए और निजी भागीदार शामिल होंगे।

बीकेसी की तर्ज पर यहां एक नया बिजनेस डिस्ट्रिक्ट विकसित किया जाएगाजहां उच्च वेतन वाली नौकरियांग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) और फिनटेक इकोसिस्टम विकसित होगा। वॉक-टू-वर्क अवधारणा के तहत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस घोषणा के बाद लगभग ₹1 लाख करोड़ के निवेश से जुड़े समझौता ज्ञापन हुए हैं। कोरिया गणराज्य का हवाना ग्रुपस्विट्ज़रलैंड का एसएसबी ग्रुपएन्सारअमेरिका की फेडेक्सफिनलैंड का रिवर रिसायकलदुबई का एमजीएसए ग्रुपसिंगापुर की मैपलट्री और स्पेसेसजीएनवीइंडोस्पेस पार्क्स तथा अमेरिका की ट्रिबेका डेवलपर्स जैसी वैश्विक कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi