Sunday, 25 January 2026

लंबित मामलों का निपटारा

 इस विशेष अभियान के अंतर्गत सभी विभागों के प्रचलित मानकों में वृद्धि करते हुए संचालनालय के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी से सुबह बजे से रात बजे तक अतिरिक्त कार्य कराया गयासाथ ही सरकारी अवकाश के दिनों में भी काम कर लंबित मामलों का निपटारा किया गया। जहाँ उपलब्ध मानव संसाधन के साथ न्यूनतम लाख से लाख 15 हजार मामलों के निपटारे की क्षमता थीवहीं मुख्यमंत्री फडणवीस के निर्देशानुसार लाख 96 हजार 879 मामलों का निपटारा किया गया। इस प्रकार लंबित मामलों में से लाख 02 हजार 413 अतिरिक्त मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा संभव हुआ।

 

दिसंबर 2025 के अंत तक लंबित मामलों में से कन्वेंशनल फॉरेंसिक’ विभाग ने लाख 96 हजार 275 मामलों का निपटारा किया। इस विभाग में वर्तमान में 27 हजार 524 नए मामले प्राप्त हुए हैं। फरवरी 2026 से जिस दिन मामला प्राप्त होगाउसी दिन विश्लेषण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इससे मामलों के लंबित रहने की स्थिति समाप्त होकर पीड़ितों को त्वरित न्याय मिलने की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। कंप्यूटर अपराध विभागसाइबरध्वनि एवं ऑडियो-वीडियो विभागों में भी लंबित मामलों का निपटारा तेज़ी से किया जा रहा है।

 


No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi