आपले गाव, आरोग्य संपन्न गाव’ योजना, पॉलिएटिव केयर, सिकल सेल रोग के उपचार, चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया बैठक के दौरान ‘आपले गाव, आरोग्य संपन्न गाव’ योजना, पॉलिएटिव केयर, सिकल सेल रोग के उपचार, चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने, चिकित्सा अधिकारियों के मानधन में वृद्धि तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों को शीघ्र नियमित करने जैसी मांगें रखी गईं। इसके साथ ही आयुष निदेशक, प्रशिक्षण निदेशक तथा नर्सिंग क्षेत्र में नए पद सृजित करने की आवश्यकता भी अधिकारियों द्वारा व्यक्त की गई।
इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक सभी सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में मानव संसाधन, बुनियादी ढांचा और तकनीक के समन्वय से दीर्घकालिक सुधारों पर सरकार का विशेष ध्यान रहेगा।
इस बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. निपुण विनायक, सचिव ई. रविंद्रन, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव धीरज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्रीकर परदेशी, स्वास्थ्य सेवा आयुक्त डॉ. कादंबरी बलकवडे, स्वास्थ्य संचालक डॉ. नितिन अंबाडेकर, समग्र संस्था के प्रतिनिधि गौरव गोयल तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment