Friday, 30 January 2026

जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के लिए मतदान 5 के बजाय 7 फरवरी 2026 को, मतगणना 9 फरवरी को

 

जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के लिए मतदान के बजाय फरवरी 2026 कोमतगणना फरवरी को

मुंबई, 29 जनवरी: उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के कारण राज्य में घोषित तीन दिवसीय शोक अवधि को देखते हुए राज्य की 12 जिला परिषदों तथा उनके अंतर्गत 125 पंचायत समितियों के आम चुनाव के शेष चरणों में परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसारपहले फरवरी 2026 को होने वाला मतदान अब फरवरी 2026 को होगाजबकि पहले फरवरी को प्रस्तावित मतगणना अब फरवरी 2026 को की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने इन जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 13 जनवरी 2026 को की थी। इसके तहत नामांकन दाखिल करनानामांकन वापस लेनाचुनाव चिन्ह आवंटन तथा अंतिम प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित करने जैसी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। अब मतदानमतगणना तथा निर्वाचित सदस्यों के नाम राजपत्र में प्रकाशित करने के चरण शेष हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने इन चुनावों के लिए 31 जनवरी 2026 के बाद केवल दो सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया था। लेकिन उपमुख्यमंत्री अजित पवार का 28 जनवरी 2026 को आकस्मिक निधन होने के कारण राज्य सरकार ने 28 से 30 जनवरी 2026 तक शोक घोषित किया। इस अवधि को ध्यान में रखते हुए चुनाव कार्यक्रम के शेष चरणों में बदलाव किया गया है।

इसके अनुसार संबंधित जिलाधिकारी संशोधित चुनाव कार्यक्रम की सूचना 31 जनवरी 2026 को जारी करेंगे। अब मतदान फरवरी 2026 को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। इसके चलते चुनाव प्रचार की अवधि फरवरी 2026 को रात 10 बजे समाप्त होगी।

संबंधित केंद्रों पर फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे मतगणना शुरू होगी। परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता समाप्त कर दी जाएगी। निर्वाचित सदस्यों के नाम 11 फरवरी 2026 तक सरकारी राजपत्र में प्रकाशित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi