Friday, 2 January 2026

गडचिरोली पुलिस बल को 34 नए वाहनों का बेड़ा प्राप्त

 गडचिरोली पुलिस बल को 34 नए वाहनों का बेड़ा प्राप्त

गडचिरोली, 27 मार्च: आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सक्षमगतिशील और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गडचिरोली पुलिस विभाग को कुल 34 नए वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इन वाहनों में 30 स्कॉर्पियो एसयूवी, 2 बस और मोटरसाइकिलें शामिल हैंजिन्हें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाहनों के वितरण कार्यक्रम में वित्तनियोजनकृषिमदत एवं पुनर्वासविधि एवं न्यायकामगार राज्यमंत्री तथा गडचिरोली के सहपालक मंत्री अॅड. आशिष जयस्वाल, गृह (ग्रामीण)गृहनिर्माणशालेय शिक्षासहकारखनिकर्म राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयरविधायक डॉ. मिलिंद नरोटेनक्षलविरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटीलपुलिस उपमहानिरीक्षक अंकीत गोयलजिल्हाधिकारी अविश्यांत पांडाऔर जिल्हा पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इन नए वाहनों से पुलिस अब दुर्गम व आदिवासी इलाकों में तेज गश्तआपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रियानक्सल विरोधी अभियानों और रोज़मर्रा के कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकेगी। स्कॉर्पियो वाहनों का उपयोग गश्ती और ऑपरेशनल कार्यों के लिए किया जाएगाजबकि बसों का उपयोग पुलिस टीमों के परिवहन और विशेष अभियानों के लिए किया जाएगा। मोटरसाइकिलें संकरे व कठिन मार्गों पर पुलिस की उपस्थिति को बढ़ाने में मदद करेंगी।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi