Wednesday, 24 December 2025

भविष्य की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखकर तैयार होगा स्ट्रक्चर प्लान

 भविष्य की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखकर तैयार होगा स्ट्रक्चर प्लान

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि पुणे महानगर के लिए निर्धारित समय सीमा में स्ट्रक्चर प्लान’ तैयार करते समय भविष्य में बढ़ने वाली जनसंख्या और नगरीकरण का विशेष ध्यान रखा जाए। प्लान तैयार करने की प्रक्रिया जल्दी पूरी की जाए। विकास कार्यों की योजना बनाते समय किसी क्षेत्र की जिम्मेदारी कई प्राधिकरणों को न देकर पूरे क्षेत्र का विकास एक ही प्राधिकरण द्वारा किया जाएयह भी उन्होंने निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि 30 जून 2021 को पुणे महापालिका में सम्मिलित किए गए 23 गांवों का विकास नियोजन पीएमसी द्वारा किया जाना चाहिए। पुणे ग्रोथ हब के विकास आराखड़े को मित्रा’ संस्था द्वारा तैयार कराए जाने के प्रस्ताव की जाँच की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पुणे शहर में माणम्हाळुंगे टाउनशिप योजना का काम तेजी से पूरा किया जाए। शहर में 15 एकीकृत टाउन प्लानिंग योजनाओं (आयटीपीएसपर काम जारी हैऔर इनके लिए समयसीमा निश्चित की जाए। समय पर कार्य पूर्ण होने से नागरिकों को लाभ मिलता हैइसलिए इन योजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी न की जाए।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi