Friday, 26 December 2025

आधुनिक तकनीक के उचित उपयोग से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि

 मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने कहा कि आधुनिक तकनीक के उचित उपयोग से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगीउपचार अधिक सटीक और समय पर मिल सकेगा तथा ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों के नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रभावी रूप से पहुँचाई जा सकेंगी। आज के डिजिटल युग में स्वास्थ्य व्यवस्था का डिजिटलीकरण और एआई आधारित समाधान अत्यंत आवश्यक हैंयह उन्होंने स्पष्ट किया।

उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों की स्टार रेटिंगस्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा रिपोर्टस्वास्थ्य हेल्पलाइनस्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण तथा सेवा गुणवत्ता की नियमित समीक्षा जैसे उपक्रमों का उल्लेख किया। इन पहलों से नागरिकों का स्वास्थ्य सेवाओं पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ होगाऐसा मुख्यमंत्री ने कहा।

बैठक के दौरान आपले गावआरोग्य संपन्न गाव’ योजनापॉलिएटिव केयरसिकल सेल रोग के उपचारचिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया को सरल बनानेचिकित्सा अधिकारियों के मानधन में वृद्धि तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों को शीघ्र नियमित करने जैसी मांगें रखी गईं। इसके साथ ही आयुष निदेशकप्रशिक्षण निदेशक तथा नर्सिंग क्षेत्र में नए पद सृजित करने की आवश्यकता भी अधिकारियों द्वारा व्यक्त की गई।

इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक सभी सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में मानव संसाधनबुनियादी ढांचा और तकनीक के समन्वय से दीर्घकालिक सुधारों पर सरकार का विशेष ध्यान रहेगा।

इस बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. निपुण विनायकसचिव ई. रविंद्रनचिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव धीरज कुमारमुख्यमंत्री के सचिव श्रीकर परदेशीस्वास्थ्य सेवा आयुक्त डॉ. कादंबरी बलकवडेस्वास्थ्य संचालक डॉ. नितिन अंबाडेकरसमग्र संस्था के प्रतिनिधि गौरव गोयल तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi