Tuesday, 30 December 2025

महाराष्ट्र नक्सलवाद मुक्त होने के दहलिज पर

 महाराष्ट्र नक्सलवाद मुक्त होने के दहलिज पर

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

नई पुलिस चौकी खुले स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन करें

राष्ट्रीय योजना एवं कार्य योजना के संबंध में राज्य स्तरीय गठित समिति की समीक्षा बैठक

          नागपुरदिनांक 10: केंद्र सरकार ने वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। महाराष्ट्र इस लक्ष्य की पूर्ति में एक कदम आगे है और नक्सलवाद मुक्त होने के दहलिज पर खड़ा है। राज्य सरकार द्वारा लागू की गई दूरदर्शी नीतियों और पुलिस के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया हैऐसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा।

          मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए अति दुर्गम क्षेत्रों में पुलिस चौकियां शुरू की जानी चाहिए। सभी पुलिस चौकियों में आवश्यक मनुष्यबळ की नियुक्ति कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। नक्सलवाद मुक्त होने के बाद इन क्षेत्रों के नागरिकों को मुख्यधारा में लाने के लिए नई पुलिस चौकी स्थापित किए गए स्थानों पर विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। ऐसे कार्यक्रमों में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। यहां के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाएऐसे निर्देश भी मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi