Tuesday, 30 December 2025

पुल की चौड़ाई यातायात के लिए पर्याप्त होनी चाहिए। पुल और व्यूइंग गैलरी

 उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुल की चौड़ाई यातायात के लिए पर्याप्त होनी चाहिए। पुल और व्यूइंग गैलरी का निर्माण इस प्रकार हो कि हर आने वाला व्यक्ति इसे देख सके। तुळापुरवढू बुद्रुक मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया आरंभ की जाए। विकास ऐसा हो कि छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति श्रद्धा रखने वाला हर नागरिक यहाँ बार-बार आकर इतिहास को जानने की इच्छा रखे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi