Sunday, 9 November 2025

दूरसंचार क्षेत्र में पारदर्शिता, सुरक्षा और जनसहभागिता की दिशा में : ‘संचार साथी’ पोर्टल और ऐप

 दूरसंचार क्षेत्र में पारदर्शितासुरक्षा और जनसहभागिता की दिशा में :

संचार साथी’ पोर्टल और ऐप

मुंबईदि. नवंबर: देश के 120 करोड़ से अधिक दूरसंचार उपभोक्ताओंविशेष रूप से मोबाइल उपयोगकर्ताओं की डिजिटल सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications – DoT) ने एक नागरिक-केंद्रित पहल - ‘संचार साथी’ - शुरू की है। मई 2023 में प्रारंभ किए गए इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से मोबाइल उपयोगकर्ताओं को अब अपने कनेक्शन पर नियंत्रण रखनेधोखाधड़ी से सुरक्षा प्राप्त करनेऔर सुरक्षा संबंधी खतरों की रिपोर्ट दर्ज करने की सरल और प्रभावी सुविधा उपलब्ध हो गई है।

मुंबई एलएसए दूरसंचार विभाग के निदेशक विनय जांभळी और उपमहानिदेशक (डीडीजी) सुमनेश जोशी ने महाराष्ट्र के नागरिकों से साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।

नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने मोबाइल उपकरणों से अनावश्यक ऐप्स तुरंत हटाएंफोन को हमेशा नवीनतम सुरक्षा ऐप्स के साथ अपडेट रखेंऔर दूरसंचार विभाग का नागरिक-केंद्रित संचार साथी’ ऐप डाउनलोड कर उसकी उपयोगी विशेषताओं का लाभ उठाएं।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi