Sunday, 9 November 2025

पोर्टल और ऐप की प्रमुख सुविधाएं ‘संचार साथी’ पोर्टल पर तीन प्रमुख सेवाएं उपलब्ध हैं —

 पोर्टल और ऐप की प्रमुख सुविधाएं

संचार साथी’ पोर्टल पर तीन प्रमुख सेवाएं उपलब्ध हैं 

  • Know Your Mobile Connections (अपने मोबाइल कनेक्शन जानें)
  • Block Your Lost/Stolen Mobile (गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करें)
  • Verify IMEI (आईएमईआई की जांच करें)

इन सेवाओं के माध्यम से नागरिक अपने नाम से जारी मोबाइल कनेक्शनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैंगुम या चोरी हुए उपकरण का IMEI ब्लॉक कर सकते हैंऔर उपकरण की प्रामाणिकता की जांच कर सकते हैं। इन सुविधाओं से मोबाइल पहचान प्रबंधन और सुरक्षा को मजबूती मिली है।

इसके अतिरिक्तचक्षु नामक एक विशेष सेवा के माध्यम से नागरिक संदिग्ध कॉलएसएमएस या व्हाट्सएप संदेशों की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इससे धोखाधड़ीसाइबर अपराधफर्जी पहचान निर्माण और अनचाहे व्यावसायिक संदेशों पर रोक लगाने में सहायता मिलती

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi