Thursday, 6 November 2025

दुर्गम और अल्पसेवित क्षेत्रों तक उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा पहुंचेगी,प्रसिद्ध स्टारलिंक कंपनी के साथ सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का समझौता

 दुर्गम और अल्पसेवित क्षेत्रों तक

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा पहुंचेगी

– मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

• प्रसिद्ध स्टारलिंक कंपनी के साथ सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का समझौता

• स्टारलिंक से साझेदारी करने वाला महाराष्ट्र भारत का पहला राज्य

 

मुंबई, 5 नवंबर: स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड (Starlink) और महाराष्ट्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के माध्यम से राज्य में अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध होगी। इस समझौते के कारण राज्य के दुर्गम और अल्पसेवित क्षेत्रों तक उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया हैऐसा विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया।

 

मुख्यमंत्री श्री फडणवीस मुंबई में हुए इस समझौता ज्ञापन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एड. आशीष शेलारसूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव वीरेंद्र सिंहमहसूल विभाग के अपर मुख्य सचिव विकास खारगेकृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव विकासचंद्र रस्तोगीनगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. गोविंदराजग्रामविकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवलेमदत एवं पुनर्वसन विभाग की प्रधान सचिव विनिता वेद-सिंघलउद्योग विभाग के सचिव पी. अन्बलगनमुख्यमंत्री के मुख्य निवेश और नीति सलाहकार कौस्तुभ धवसेस्पेसएक्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती लॉरेन ड्रेयरस्टारलिंक लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि मनोज लाडवा महाआयटी के महाप्रबंधक मकरंद कुरतडीकर उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में इस समझौते पर स्टारलिंक की उपाध्यक्ष लॉरेन ड्रेयर और महाराष्ट्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव वीरेंद्र सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते के साथ महाराष्ट्र

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi