मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों एम्स नागपुर में एनएटी केंद्र का शुभारंभ
नागपुर, 6 नवम्बर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नागपुर में न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग (एनएटी) केंद्र का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। इस सुविधा से युक्त एम्स नागपुर मध्य भारत का पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने गामा ब्लड इरैडिएटर उपकरण का भी उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम एम्स नागपुर के रक्त संक्रमण विभाग की ओर से आयोजित किया गया था।
एनएटी एक अत्याधुनिक जांच पद्धति है, जो रक्त, लार या अन्य नमूनों से रोगजनकों का शीघ्रता से पता लगाती है। इस जांच के माध्यम से एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी जैसे गंभीर रोगों का प्रारंभिक चरण में ही निदान हो जाता है, जिससे मरीज का तुरंत उपचार शुरू किया जा सकता है। इस जांच की सटीकता इसकी एक और विशेषता है। जब यह तकनीक रक्तपेढ़ियों में लगाई जाती है, तब दूषित रक्त के संक्रमण का खतरा लगभग समाप्त हो जाता है।
No comments:
Post a Comment