मुंबई की नई सुबह : भारत-ब्रिटेन संबंधों में 'ब्रिस्क' (BRISK) एक नए युग का उदय
भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई आज एक विशेष उत्साह और नई ऊर्जा से स्पंदित है। यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री केअर स्टारमर की दो दिवसीय यात्रा ने विश्व का ध्यान इस महानगर पर केंद्रित कर दिया है। इस यात्रा का मुख्य आकर्षण 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट' का भव्य आयोजन है, जो भारत और ब्रिटेन के बीच प्रगाढ़ होते मैत्रीपूर्ण संबंधों का एक जीवंत प्रतीक है। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री स्टारमर इस वैश्विक मंच से एक साथ मुख्य भाषण देंगे, तो यह केवल एक औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं होगा। यह सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों के एक नए शिखर पर पहुँचने और दोनों देशों के बीच सहयोग के एक सुनहरे अध्याय, जिसे 'ब्रिस्क' (BRISK - Britain-India Strategic Keystone) का नाम दिया गया है, की शुरुआत का प्रतीक होगा। यह नाम इस साझेदारी की गतिशीलता, मजबूती और रणनीतिक महत्व को रेखांकित करता है।
No comments:
Post a Comment