Sunday, 12 October 2025

प्रौद्योगिकी, नवाचार और साझा भविष्य

 प्रौद्योगिकी, नवाचार और साझा भविष्य


इस साझेदारी का भविष्यवादी दृष्टिकोण प्रौद्योगिकी और नवाचार पर केंद्रित है, जो मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है। 100 से अधिक देशों के 800 से अधिक वक्ताओं की भागीदारी वाला यह उत्सव प्रधानमंत्री मोदी और स्टारमर के साझा दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के लिए एक आदर्श मंच है। डिजिटल भुगतान (जैसे UPI) और वित्तीय समावेशन में भारत की अभूतपूर्व सफलता, ब्रिटेन के परिपक्व वैश्विक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के साथ मिलकर गहन तकनीकी सहयोग का मार्ग प्रशस्त करती है।


'प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल' (Technology Security Initiative) के माध्यम से, दोनों देश दूरसंचार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) में संयुक्त उद्यमों को बढ़ावा देने और सेमीकंडक्टर तथा महत्वपूर्ण खनिजों के लिए एक सुरक्षित एवं लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने पर जोर दे रहे हैं। जलवायु कार्रवाई (Climate Action) इस साझेदारी का एक और प्रमुख स्तंभ है। दोनों देश स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में तेजी लाने और ग्रीन फाइनेंस बाजारों को अधिक कुशल बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। बीपी (BP) और शेल (Shell) जैसी प्रमुख ब्रिटिश कंपनियों द्वारा भारत में स्वच्छ ईंधन और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के बुनियादी ढांचे में किया जा रहा निवेश इन लक्ष्यों की दिशा में उठाए गए व्यावहारिक कदमों का प्रमाण है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi