Sunday, 12 October 2025

कृत्रिम बुद्धिमत्ता और कृषि क्षेत्र नवाचार की दिशा में परिवर्तन

  कृत्रिम बुद्धिमत्ता और कृषि क्षेत्र नवाचार की दिशा में परिवर्तन

-         मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

एचपी ड्रीम्स अनलॉक्ड’ उत्सव का मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन

 मुंबई, 11 अक्टूबर: आज का युग कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence - AI) का है। इस तकनीक के माध्यम से समाज में साक्षरता और समानता स्थापित की जा सकती है। तकनीकडिजिटलीकरण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी साधन सीमाओं से परे हैं — इन्हें न भाषा की दीवारें रोक सकती हैंन जाति या आर्थिक स्थिति का भेदभाव। यही कारण है कि यह तकनीक प्रत्येक भारतीय की कल्पनाओं को आकार देने की क्षमता रखती है, ऐसा प्रतिपादन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया।

 वे एचपी और इंटेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एचपी ड्रीम्स अनलॉक्ड’ उत्सव के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम मेहबूब स्टूडियोबांद्रा में आयोजित किया गया था।

 इस अवसर पर एचपी इंडिया की प्रबंध निदेशिका इप्सिता दासगुप्तामुख्यमंत्री के सलाहकार कौस्तुभ धवसेविपणन प्रमुख आकाश भाटियाकानूनी एवं शासकीय मामलों के प्रमुख राजू नायर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi