Tuesday, 30 September 2025

औद्योगिक विकास से बनेगी समृद्ध अर्थव्यवस्था

 औद्योगिक विकास से बनेगी समृद्ध अर्थव्यवस्था

                                            – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

जिला खनिज प्रतिष्ठान की ओर से कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण

चंद्रपुर और गढ़चिरोली होंगे इंडस्ट्रियल मैग्नेट जिले

 

            चंद्रपुर, 28 सितम्बर : चंद्रपुर जिले में खनिज विकास निधि से अनेक बड़े उपक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें टाटा ट्रस्ट के माध्यम से कैंसर अस्पतालकौशल आधारित रोजगारस्वास्थ्यआधारभूत सुविधाओं का विकासशिक्षा और नवोन्मेषी परियोजनाओं का समावेश है। विशेष बात यह है कि चंद्रपुर और गढ़चिरोली जिले इंडस्ट्रियल मैग्नेट के रूप में विकसित हो रहे हैं और औद्योगिक विकास से ही समृद्ध अर्थव्यवस्था का निर्माण होगायह बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही।

 

            मूल (जिला चंद्रपुर) के विश्रामगृह में जिला खनिज प्रतिष्ठान की ओर से तैयार किए गए कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण करते समय मुख्यमंत्री श्री फडणवीस बोल रहे थे। इस अवसर पर आदिवासी विकास मंत्री तथा चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री डॉ. अशोक उईकेविधायकगण सुधीर मुनगंटीवारकिशोर जोरगेवारदेवराव भोंगळेजिलाधिकारी विनय गौड़ामुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित सिंहअतिरिक्त जिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारेजिला खनन अधिकारी रोहन ठवरे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

            मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना है कि, जिस स्थान पर खनन कार्य होता हैवहां के नागरिकों को खनिज निधि का प्रत्यक्ष लाभ मिलना चाहिए। खनिज उत्खनन और परिवहन से स्थानीय नागरिकों को परेशानी होती हैइसलिए उन्हें ही अधिक से अधिक लाभ मिलना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi