Monday, 22 September 2025

मोदीजी ने एक नया भारत, एक शक्तिशाली भारत और एक अग्रणी भारत तैयार किया है।

 प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व की अनटोल्ड स्टोरी’ पर बोलते हुए फडणवीस ने कहामोदीजी ने एक नया भारतएक शक्तिशाली भारत और एक अग्रणी भारत तैयार किया है। इस सफर में उनके जीवन के अनेक पहलू सामने आए। लेकिन उनका व्यक्तित्व कैसे बनाउन्होंने किन कठिन परिस्थितियों का सामना कियादेश को समर्पित जीवन टप्पा-दर-टप्पा कैसे विकसित हुआयह सब पहलू इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए हैं और यह सचमुच प्रेरणादायी हैं।

प्रसिद्ध गीतकार व शायर मनोज मुंतशिर की संकल्पना पर आधारित इस संगीतमय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर उनके राजनीतिक सफरचुनौतियों से भरे कालखंडनेतृत्व की भूमिका और जीवन के अन्य प्रेरक पहलुओं का प्रभावी चित्रण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi