Friday, 12 September 2025

महाराष्ट्र–आयोवा (अमेरिका) भागीदारी से अनेक क्षेत्रों में सहयोग के नए द्वार खुलेंगे

 महाराष्ट्रआयोवा (अमेरिका) भागीदारी से

अनेक क्षेत्रों में सहयोग के नए द्वार खुलेंगे

- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

मुंबई१२ सितम्बर: महाराष्ट्र ने अमेरिका के कृषिप्रधान राज्य आयोवा के साथ ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार से कृषिजैव-प्रौद्योगिकीवित्तीय सेवाएँपायाभूत संरचनानवीकरणीय ऊर्जा और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस साझेदारी से दोनों राज्यों के बीच नवाचार और आपसी आदान-प्रदान को नई दिशा मिलेगी।

 

सहयोग के प्रमुख क्षेत्र:

निवेश और आर्थिक आदान-प्रदान में वृद्धि

कृषिखाद्य प्रसंस्करणस्वास्थ्यपर्यटनखेल और नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग

विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान संबंध

 

मुंबई के ताज पैलेस होटल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आयोवा की राज्यपाल किम रेनॉल्ड्स की उपस्थिति में यह समझौता हुआ। इस अवसर पर मुख्य सचिव राजेश कुमारउच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव वेणुगोपाल रेड्डीमुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अश्विनी भिड़ेनानाजी कृषि संजीवनी परियोजना के निदेशक परिमल सिंहमुख्यमंत्री के निवेश सलाहकार कौस्तुभ धवसेतथा आयोवा के कृषि सचिव माइक नैगविकास प्राधिकरण निदेशक डेबी डरहम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi