Tuesday, 22 July 2025

मुख्यमंत्री फेलोशिप के तहत फेलोज को मिलेगा IIT बॉम्बे का मार्गदर्शन लोक नीति प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम हेतु राज्य सरकार और IIT बॉम्बे के बीच समझौता

 मुख्यमंत्री फेलोशिप के तहत फेलोज को मिलेगा IIT बॉम्बे का मार्गदर्शन

लोक नीति प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम हेतु राज्य सरकार और IIT बॉम्बे के बीच समझौता

 

मुंबई21 जुलाई – महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम से जुड़े युवाओं को अब लोक नीति (पब्लिक पॉलिसी) पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रदान किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के नियोजन विभाग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा और IIT बॉम्बे के निदेशक प्रो. शिरीष केदारे ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय की विशेष कार्य अधिकारी प्रिया खानआर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक कृष्णा फिरकेसहसचिव चारुशीला चौधरीमुख्य अनुसंधान अधिकारी निशा पाटिलउपसंचालक दीपाली धावरेतथा IIT बॉम्बे के उपनिदेशक प्रो. मिलिंद अत्रेडीन प्रो. उषा अनंतकुमारप्रो. विनीश कठुरियाऔर प्रो. परमेश्वर उदमले भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह कार्यक्रम 2015 से लगातार अधिक परिपक्व और समृद्ध होता जा रहा है। IIT जैसी प्रतिष्ठित संस्था के साथ यह फेलोशिप कार्यक्रम नई ऊँचाइयों पर जाएगा। युवाओं को काम के साथ-साथ ज्ञान और मूल्यवर्धन प्राप्त होगाजिससे उनका करियर भी समृद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक रूप से सक्षम और सामाजिक दृष्टिकोण रखने वाले युवाओं को शासन से जोड़ना है। जब विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा सरकार के साथ काम करते हैं

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi