बुड्ढीलेन सोशल ग्रुप ने घाटी अस्पताल के गरिब मरिजों के लिए जमा किया 777 रक्त
रक्तदान शिविर मंे दिखाई दी गंगा जमनी संस्कृति, पुरुषो सहित महिलाओं ने भी किया रक्तदान
शहर संवाददाता। छत्रपति संभाजीनगर
बुड्ढीलेन सोशल ग्रुप की ओर से पिछले साल की तरह इस साल भी घाटी अस्पताल मंे पिछले तीन महीने से रक्त की किल्लत के कारण गरिब मरिजों को दिक्कतो को परेशानी हो रही थी इस बात के मद्देनजर रविवार 29 जून को जामा मस्जिद के इनाम हॉल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था । जिसमंे रात 10 बजे तक 777 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
जानकारी अनुसार पिछले साल 605 युवाओं ने रक्तदान किया था। इस साल इसमें 172 की बढोतरी हुई। यानी 18 साल की आयु से 58 साल के वरिष्ठ नागरिक और 20 महिलाओं ने रक्तदान करने से इस बार 777 रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर मंे गंगा जमनी संस्कृति दिखाई दी। हर जाती धर्म के नागरिक ने इसमें शामिल होकर केवल लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने की बात कही। सुबह 10 बजे से शुरु होने वाले शिविर के लिए डयुटी और दूसरे शहर जाने वालो ने जिम्मेदारो को सुबह 8.30 बजे ही फोन पर रक्तदान करने का अनुरोध किया। जिस पर तत्काल दो डाक्टरों को शिविर मंे पहुुंचाकर उनका रक्त लिया गया। शिविर के लिए घाटी अस्पताल के तीन टीम की व्यवस्था की गई थी। जिसमंे एक टीम ने दोपहर तक और दोपहर के बाद 2 टीम ने रक्त लिया। एक टीम में 10 से 12 सदस्य शामिल थे। शिविर में रक्तदान के लिए महिलाएं भी पहुंची । जिनके लि
ए पर्दे की व्यवस्था की गई थी।
कहां कहां से पहुंचे रक्तदाता
बुड्ढीलेन सोशल ग्रुप के रक्तदान शिविर में शहर के कोने कोने सहित दौलताबाद, खुलताबाद, गंगापूर और दिल्ली से आए हुए एक यात्री ने भी रक्तदान किया। शिविर मंे 18 से अधिक विभिन्न जाती के युवाओं ने भी केवल घाटी अस्पताल के गरिब मरिजों को रक्तदान करने के उद्देश से पहुंचे। युवाओं से शिविर मंे आने के बारे में पुछने पर बताया गया कि सोशल मीडिया पर पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार सहित कई मान्यवरो की रक्तदान की अपील पर पहुंचे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सोशल ग्रुप के 150 से अधिक सदस्यो ने परिश्रम किया।
शिविर के दौरान घाटी अस्पताल के अधीष्ठाता डॉ शिवाजी सुक्रे, उप अधीष्ठाता डॉ सोनवणे, आईआरसी के अध्यक्ष एड फैज सैयद के अलावा मान्यवरो ने पहुंचकर युवाओं का हौसला बढाया।
No comments:
Post a Comment