बीकेसी के तीन भूखंडों की लीज से एमएमआरडीए को मिला ₹3,840.49 करोड़
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को सौंपे आवंटन पत्र
- महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी बनने की दिशा में मजबूत कदम
- लगभग 15,000 हाई-टेक नौकरियों की संभावना
मुंबई, 2 जून – मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित तीन प्रमुख वाणिज्यिक भूखंडों की लीज से ₹3,840.49 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज एक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को इन भूखंडों के आवंटन पत्र सौंपे।
जापानी कंपनी सुमिटोमो रिएल्टी एंड डिवेलपमेंट लिमिटेड को दो भूखंड और ब्रुकफील्ड स्ट्रैटेजिक रियल एस्टेट को एक भूखंड आवंटित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव विकास खारगे, प्रधान सचिव अश्विनी भिडे, अपर मुख्य सचिव असीमकुमार गुप्ता, एमएमआरडीए आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी और जापानी प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे।
सी-13 और सी-19 भूखंड सुमिटोमो रिएल्टी एंड डिवेलपमेंट लिमिटेड की भारतीय शाखा गोइसु रिएल्टी प्रा. लि. को उच्चतम बोली के आधार पर दिए गए। सी-80 भूखंड को ब्रुकफील्ड स्ट्रैटेजिक रियल एस्टेट पार्टनर्स III की भारतीय शाखा स्क्लोस बंगलोर प्रा. लि., अर्लीगा इको स्पेस बिजनेस पार्क और स्क्लोस चाणक्य प्रा. लि. की संयुक्त साझेदारी को सौंपा गया।
भूखंड विवरण:
सी-13: क्षेत्रफल 7,071.90 वर्ग मीटर
आरक्षित मूल्य: ₹974.51 करोड़
अंतिम बोली: ₹1,360.48 करोड़
सी-19: क्षेत्रफल 6,096.67 वर्ग मीटर
आरक्षित मूल्य: ₹840.12 करोड़
अंतिम बोली: ₹1,177.86 करोड़
सी-80: क्षेत्रफल 8,411.88 वर्ग मीटर
आरक्षित मूल्य: ₹1,159.16 करोड़
अंतिम बोली: ₹1,302.16 करोड़
इन तीनों भूखंडों की लीज से एमएमआरडीए को कुल ₹3,840.49 करोड़ की आय हुई है और अनुमान है कि इससे लगभग 15,000 हाई-टेक नौकरियों का सृजन होगा।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 55वीं वार्षिक बैठक के दौरान, एमएमआरडीए ने सुमिटोमो और ब्रुकफील्ड के साथ क्रमशः 5 अरब अमेरिकी डॉलर और 12 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
यह विकास कार्य एमएमआरडीए की ग्रोथ हब स्ट्रैटेजी और नीति आयोग के जी-हब पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सक्रिय निवेश को बढ़ावा देना है। मुंबई महानगर क्षेत्र में 2030 तक 300 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और 30 लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने विश्वास जताया कि अत्याधुनिक अधोभूमि मेट्रो, एलिवेटेड मेट्रो और बुलेट ट्रेन नेटवर्क के साथ, बीकेसी जल्द ही भारत का नंबर वन व्यावसायिक केंद्र बनेगा।
No comments:
Post a Comment