Thursday, 29 May 2025

पुणे के तीन स्थानों पर अतिक्रमण के मामलों में दोषियों पर दर्ज होंगे मामले

 पुणे के तीन स्थानों पर अतिक्रमण के मामलों में दोषियों पर दर्ज होंगे मामले

– राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे

मुंबई, 29 मई : महाराष्ट्र विधानमंडल सत्र के दौरान उठाए गए मुद्दे के अनुसारपुणे शहर के कात्रजकोंढवा और येवलेवाडी क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। यह निर्देश राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने दिए हैं।

राजस्व मंत्री ने पुणे महानगरपालिका और राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों को इस पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। मंत्रालय में इस विषय पर मंत्री श्री बावनकुळे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक योगेश टिळेकरपुणे महानगरपालिका और पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी दूरदृश्य प्रणाली के माध्यम से उपस्थित रहे। मंत्रालय में सहसचिव सत्यनारायण बजाज और सहसचिव अजित देशमुख उपस्थित थे।

श्रीबावनकुळे ने कहा कि वे इस प्रकरण में की गई कार्रवाई की जल्द ही स्थल पर जाकर प्रत्यक्ष जांच करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Lakshvedhi