पुणे के तीन स्थानों पर अतिक्रमण के मामलों में दोषियों पर दर्ज होंगे मामले
– राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे
मुंबई, 29 मई : महाराष्ट्र विधानमंडल सत्र के दौरान उठाए गए मुद्दे के अनुसार, पुणे शहर के कात्रज, कोंढवा और येवलेवाडी क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। यह निर्देश राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने दिए हैं।
राजस्व मंत्री ने पुणे महानगरपालिका और राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों को इस पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। मंत्रालय में इस विषय पर मंत्री श्री बावनकुळे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक योगेश टिळेकर, पुणे महानगरपालिका और पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी दूरदृश्य प्रणाली के माध्यम से उपस्थित रहे। मंत्रालय में सहसचिव सत्यनारायण बजाज और सहसचिव अजित देशमुख उपस्थित थे।
श्री. बावनकुळे ने कहा कि वे इस प्रकरण में की गई कार्रवाई की जल्द ही स्थल पर जाकर प्रत्यक्ष जांच करेंगे।
No comments:
Post a Comment